Sunday, 3 December 2017

फोन को चार्ज करते समय रखें इन बातों का ख्याल, बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ


 फोन को चार्ज करते समय रखें इन बातों का ख्याल, बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ

 फोन को चार्ज करते समय रखें इन बातों का ख्याल, बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ


अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त इन बातों का हमें जरूर ख्याल रखना चाहिए


नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आजकल स्मार्टफोन में ज्यादा पावर की बैटरी आने से फोन को चार्ज करने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी स्मार्टफोन की स्लो चार्जिंग से परेशान है तो यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन को जल्दी चार्ज कर सकेंगे।
ओरिजनल चार्जर से करें फोन चार्ज:
स्मार्टफोन को हमेशा कंपनी के चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। आपको फोन के साथ जो चार्जर दिया गया है कोशिश करें कि उसी से फोन को चार्ज करें। इससे फोन और बैटरी दोनों ठीक रहेंगी और आपके फोन को किसी भी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होगा साथ ही फोन जल्दी चार्ज होगा।
फोन को फ्लाइट मोड पर करें चार्ज:
फोन चार्ज करते समय आप अपने स्मार्टफोन में फ्लाइट मोड ऑन कर दें। इससे फोन कॉल, इन्टरनेट, GPS आदि बंद हो जाएंगे और फोन तेजी से चार्ज होगा।

Image result for phone airplane mode

वाई-फाई या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को करें बंद:
स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को बंद कर दें। इससे फोन को जल्दी ही चार्ज कर पाएंगे।
NFC मोड को करें ऑफ:
फोन में NFC मोड को ऑफ कर चार्ज करने पर फोन की बैटरी जल्दी चार्ज होती है। इसलिए कोशिश करें कि चार्जिंग के समय फोन में NFC मोड को ऑफ कर दें।
बैटरी सेवर मोड करें ऑन:
मौजूदा सभी स्मार्टफोन्स में बैटरी सेवर मोड का ऑप्शन दिया होता है। ये आपके फोन की बैटरी को सेव करता है। ऐसे में चार्जिंग के समय फोन में बैटरी सेवर मोड को ऑन रखें।
Image result for battery saver mode
फोन की ब्राइटनेस को रखें कम:
फोन की ब्राइटनेस भी बैटरी को जल्दी खत्म करती है। ऐसे में फोन की बैटरी को कम करके रखना चाहिए। इससे चार्ज जल्दी होगा। 

No comments:

Post a Comment